कमलनाथ का हश्र भी रावण जैसा होगा: सांसद एवं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा - MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। शिवराज सिंह सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं डबरा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी को "क्या आइटम है" मामले में भोपाल की सांसद एवं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने विजयदशमी के दिन पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज महिला का अपमान करने वाले एक व्यक्ति का पुतला जलाया जा रहा है और ऐसा ही हर उस आदमी का भी होगा जिसने एक महिला को आइटम कह कर अपमानित किया और हंस रहा है।

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कभी किसी नारी को आइटम कह दिया जाता है तरस आता है उनकी बुद्धि पर, यदि भारतवासी हो तो नारी का सम्मान करना सीखो, जिस नारी का अपमान करने वाले रावण दहन किया जा रहा है उनका भी रावण के पुतलों की तरह हश्र होगा। मैं कहती हूं समझ जाओ अपने शब्द वापस नहीं लिए तो तुम्हारा बुरा हश्र होने वाला है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने आइटम कहा वो क्या अपनी पत्नी,बेटी, बहन के लिए भी ऐसे ही शब्द बोलते हैं, इनकी ऐसी संस्कृति है।

कमलनाथ ने क्या कहा था
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने एक चुनावी सभा में मंत्री इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने कहा कि ''सुरेश राजे जी हमारे उम्मीदवार हैं. सरल स्वभाव के सीधे-साधे हैं। ये उसके जैसे नहीं हैं। क्या है उसका नाम?'' इस पर भीड़ में से आवाज आई इमरती देवी। तब कमलनाथ ने कहा कि ''मैं क्या उसका नाम लूं, आप तो मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं। आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था... ये क्या आइटम है....ये क्या आइटम है।'' 

27 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सिंघाड़े को अंग्रेजी एवं संस्कृत में क्या कहते हैं, वैज्ञानिक नाम क्या है, क्या आयुर्वेद से भी कोई रिश्ता है
आलू में ऐसा क्या है जो व्रत, त्यौहार और सामान्य दिनों में समान रूप से खाया जाता है, शाकाहारी और मांसाहारी सबको पसंद आता है
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर के लिए सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला
काशीफल: जिसके नर पुष्प और मादा पुष्प अलग-अलग होते हैं
BF से जाति छुपाकर लवमैरिज कर ली थी, मकान मालिक ने ब्लैकमेल करके 2 साल तक रेप किया
लौकी, सब्जी है या फल, अंग्रेजी में पूरा नाम क्या है, म्यूजिक में लौकी का उपयोग क्या है
1000 कदम पैदल चलने से मोटापा कम नहीं होता, 1964 से दुनिया भ्रम में है
लड़कियों की शादी की उम्र सुप्रीम कोर्ट में तय करने की मांग
BF पर भरोसा कर बैठी NRI की बेटी रेप का शिकार
मध्यप्रदेश में कमलनाथ कांग्रेस की क्या स्थिति है, सत्ता में आने के लिए कितनी सीटें चाहिए
बच्चों को चोट लग जाए तो शक्कर या चॉकलेट क्यों खिलाते हैं, सिर्फ चुप कराने के लिए या मेडिकल साइंस की कोई ट्रिक है
विश्वासघाती के खिलाफ कौन सा मामला दर्ज होता है कितनी सजा मिलती है, ध्यान से पढ़िए

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!