सिंधिया परिवार के लोग अंग्रेजों के जूते चप्पल उठाते थे: अरुण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री - MP NEWS

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के अवसर पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के परिवार के लोग अंग्रेजों के जूते चप्पल उठाते थे। 

सिंधिया परिवार की तीन पीढ़ियों का इतिहास रहा है

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि सिंधिया परिवार की तीन पीढ़ियों का इतिहास रहा है। आजादी के लिए संघर्ष के दिनों में जब देशवासी हाथ में झंडा लेकर सड़कों पर निकलते थे, सिंधिया परिवार अंग्रेजों के जूते-चप्पल उठाकर देश से गद्दारी कर रहा था।

प्रदेश में होने वाले उपचुनावों की चर्चा करते हुए यादव ने कहा कि यह टिकाऊ और बिकाऊ के बीच चुनाव है। यादव ने अपना यह भाषण ट्विटर पर भी शेयर किया है। अब देखना यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ की टीम को क्या जवाब देते हैं।

07 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });