भोपाल। इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लंबे समय तक काम, धंधा बंद रहा, इससे मनरेगा के जॉब कार्ड धारी लोग भी आर्थिक रूप से संकट में आ गए। इसे देखते हुए अब विभिन्न सरकारी कार्यों में उन्हें काम का मौका दिया जा रहा है। जिससे उनकी गुजर-बसर आसानी से हो सके।
नहरों और रेलवे ट्रैक की सफाई के बाद अब सरकारी स्कूलों में होने वाले काम भी मनरेगा के तहत कराए जाने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय ने स्कूल परिसरों में भी मनरेगा के तहत काम कराने का निर्णय लिया है।
इसे स्कूल परिसर की स्थिति में सुधार होगा, साथ ही मजदूरों को भी काम मिलेगा। मनरेगा के तहत कराए जाने वाले काम में मार्ग बनाना, परिसर की जमीन को लेवल करना। बाउंड्रीवाल निर्माण, कटीले तार की बागुड बनाने जैसे काम कराए जाएंगे।
इसके लिए जिला पंचायत सीईओ आरके शर्मा ने हरदा, खिरकिया, टिमरनी जनपद के सीईओ से कार्यों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा इसके प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे, इसके बाद काम का एस्टीमेट तैयार होगा।