भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ने बेहिसाब घोषणा कर दी थी, सरकार बनी तो मुकर गए। उपचुनाव में भी ऐसा ही कर रहे हैं। उन्हें मालूम है सरकार तो बननी नहीं है, इसलिए कुछ भी घोषणा कर रहे हैं।
कमलनाथ, किसान आप की सच्चाई जान चुका है, अब भ्रमित नहीं होने वाला: शिवराज सिंह चौहान ने कहा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नवीन कृषि कानूनों का बेवजह विरोध कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि यदि हमारी सरकार बनी तो नए कानून बनाएंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी सरकार बनेगी ही नहीं। यदि उन्हें किसानों की चिंता होती तो वह 15 महीने के कार्यकाल में किसानों के लिए कोई तो योजना बनाते। आदरणीय कमलनाथ जी किसान आपकी सच्चाई जान चुके हैं कोई भ्रमित नहीं होने वाला।
कमलनाथ के समर्थक ही उनको देश का दूसरा सबसे बड़ा उद्योगपति बताते हैं
कल कमलनाथ जी ने मुझे झूठा कहा था, और कहा मैं उनको उद्योगपति कह रहा हूँ। वह कह रहे है देश भर मे उनका कोई उद्योग हो तो बताओ। मैं कहना चाहता हूँ कमलनाथ यह सवाल आप अपनी पार्टी के नेताओ से करे जो आपको उद्योगपति कहते है। आपकी पार्टी के नेता ने ही मुझे भूखा नंगा कहा और आपको देश का दो नंबर का उद्योगपति कहा है। मेरी तरफ उंगली उठाने के पहले अपनी पार्टी को पहले देखें।