भारत के जवाहर नवोदय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2021-22 में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 22 अक्टूबर से विंडो ओपन कर दी गई है। एप्लीकेशन की लास्ट डेट यानी आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2020 सुनिश्चित की गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश मिलेगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तारीख
नोटिफिकेशन के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने के लिए होने वाली चयन परीक्षा की तारीख 10 अप्रैल 2021 रखी गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में दाखिला चाहने वाले छात्र ज्यादा जानकारी www.navodaya.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन में आरक्षण की जानकारी
विज्ञप्ति के अनुसार 75 फ़ीसदी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले छात्रों को आरक्षण दिया जाएगा और एक तिहाई स्थान बालिकाओं के लिए जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग हेतु भी भारत सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।