भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुराने शहर इलाके में स्थित आजाद मार्केट में आग लगने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि एक मिल में आग लगी और फिर भड़क गई। इलाके में इमरजेंसी अलर्ट कर दिया गया है। आग की चपेट में आई मिल के आसपास के इलाके को खाली कराया गया है। फायर बिग्रेड के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
पत्रकार श्री विनीत रिछारिया ने बताया कि मंगलवारा थाना क्षेत्र के शंकर ऑयल मिल में आग लगी थी। शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर में रखा हुआ पूरा सामान जलकर राख हो गया है। अन्य जानकारी के अनुसार घनी बस्ती वाले इलाके में सोया ऑयल का बड़ा स्टाफ मौजूद था। आग पर काबू पाने के लिए निर्धारित संयंत्र भी नहीं थे।
मंगलवारा पुलिस थाने के अनुसार इंद्रपुरी में रहने वाले रमेश कुमार चावला सोया मिल के मालिक हैं। तीन मंजिल नीचे सोया मिल है और ऊपर लोगों के घर बने हुए हैं। सुबह करीब 8:00 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। आग पर काबू पाने में ढाई घंटे से ज्यादा का समय लगा। इस अग्निकांड में करीब 40 लोग फस गए थे जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।