नई दिल्ली। भारत का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अब पहले की तरह फ्री नहीं रहेगा। यूजर्स को इसकी कुछ सेवाओं के लिए चार्ज देना होगा। व्हाट्सएप के ऑफिशियल ब्लॉक पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि व्हाट्सएप बिजनेस के यूजर्स को सेवाओं के बदले शुल्क अदा करना पड़ेगा।
व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग में पे टू मैसेज ऑप्शन की घोषणा की है। कंपनी की तरफ से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पे टू मैसेज के तहत क्या सेवा दी जाएगी और इसके लिए कितना चार्ज किया जाएगा। माना जा रहा है कि व्हाट्सएप बिजनेस के यूजर्स को कुछ खास सेवाओं के बदले चार्ज देना पड़ेगा या फिर बल्क एसएमएस सुविधा शुरू की जाएगी।
लेकिन कंपनी फ्री एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड टेक्स्ट, वीडियो और वॉइस कॉलिंग की सुविधा अपने यूजर्स को देती रहेगी। कंपनी ने गुरुवार को इसका एपीआई और सॉफ्टवेयर इंटरफेस यूज करने वाले बिजनसेज को एक अपडेट दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने नॉर्मल व्हाट्सएप यूजर्स के लिए इस तरह के पेमेंट से जुड़ा हुआ कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन संभावना है कि जल्द ही ऐप में एड्स देखने को मिल सकते हैं।