UJJAIN में डंपर ने रौंदा पूरा परिवार, मां - बच्चों की मौत, पिता गंभीर - MP NEWS

उज्जैन।
 मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से सड़क दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आईं है जहां आगर-मक्सी रोड पर डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीन बच्चों समेत मां की मौत हो गई है। 

जानकारी के अनुसार आज बुधवार दोपहर करीब 2 बजे पंवासा के पण्डियाखेड़ी चौराहे पर तेज रफ्तार से आते डंपर ने बाइक सवार परिवार को चपेट लेकर उन्हें रौंदते हुए निकला। जिससे डंपर के पहिए के नीचे आने से तीनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिनके शरीर के अंग सड़क पर बिखर गए। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान मां ने भी दम तोड़ दिया तो वहीं पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं आरोपी डंपर चालक मौके से भागने में कामयाब हुआ।

इस संबंध में घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए CSP पल्लवी शुक्ला ने बताया कि शंकरपुर डेरे के पारधी समाज के अवतार सिंह, पत्नी पूनम और तीनों बच्चों के साथ खिलाैने खरीदने बाइक से इंदौर जा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने डंपर जब्त कर आगे की कार्रवाई में डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

28 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });