मप्र के सरकारी स्कूल 1 दिसम्बर से खुलेंगे, अतिथि शिक्षक बुलाए, डीपीआई कमिश्नर की गाइडलाइन जारी - MP SCHOOL OPEN

भोपाल
। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित शासकीय विद्यालयों को 1 दिसंबर 2020 से खोलने की तैयारी कर ली गई है। ऑफिशियल आर्डर जारी नहीं हुआ है लेकिन लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जो अतिथि शिक्षक पिछले साल जिन कक्षाओं को पढ़ा रहे थे उन्हीं कक्षाओं में उन्हें वापस बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया बाद में पूरी की जाएगी।

कमिश्नर डीपीआई की गाइडलाइन इस प्रकार है

विद्यालय की साफ-सफाई के साथ प्रयोगशालाएं /पुस्तकालय आदि को क्रियाशील रखें।
1 दिसंबर से कक्षा 9 से 12 नियमित कक्षाएं लगेगी। 
जिन विद्यालयों में बच्चे कम है, पर्याप्त स्थान हैं वहां सभी बच्चों को SOP का पालन करते हुए बुलाया जाए। 
जिन विद्यालयों में विद्यार्थी ज्यादा है वहां 04 दिन कक्षा 10 एवं 12 व शेष 02 दिन 9 एवं 11 को बुलाया जाए। 
ऑनलाईन/DigiLEP/TV क्लास रूम कार्यक्रम के माध्यम से अध्ययन निरंतर जारी रहेंगें। 
सभी शिक्षको की विद्यालय में नियमित उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
शिक्षकों एवं प्राचार्य को किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जा सकेगा।
हाई/हयरसेकंड्री शालाओं में गत वर्ष कार्य कर रहे अतिथि शिक्षक ही पुनः रखे जावेंगे, नवीन आवेदन नहीं लेना है। 
उपलब्ध रिक्तियों पर ऑनलाइन ही रखे जावेंगे। जिन विषयो के अतिथि शिक्षक नही मिलेंगे उन विद्यालयों में संकुल अंतर्गत / या पास के संकुल के उच्च योग्यताधारी प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की ड्यूटी हाई स्कूल/हयरसेकंड्री शालाओं में अध्यापन हेतु लगाई जावेगी। 
प्राचार्यो को 15 दिसम्बर तक प्रमाण पत्र भी देना होगा कि उनके स्कूल में अब सभी विषय के शिक्षक उपलब्ध है। 

रिवीजन टेस्ट का मूल्यांकन 5 फरवरी तक करके विमर्श पर अपलोड करें।
PTM प्रतिमाह सभी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को निम्न दिनांकों को करना अनिवार्य होगा। 5 दिसम्बर 2020, 29 जनवरी 2020 और 28 फ़रवरी 2020.
इन बैठकों में माता पिता से चर्चा कर बच्चो को स्कूलों में बुलाया जावेगा।

कक्षा 10 एवम 12 की परीक्षा माह मार्च या अप्रैल में प्रस्तावित है।
कक्षा 9 एवम 11 की परीक्षा इसके अगले माह में होगी।
कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर कक्षाएं संचालित की जावेगी। 
शिक्षको के लिए आगामी 3 माह की समय सारिणी जारी होगी। 
रविवार एवं अवकाश के दिनों में भी अध्ययन-अध्यापन  का कार्य होगा। 

दिनांक 5 दिसंबर से आयुक्त महोदया  लोकशिक्षण भोपाल जिले वार समीक्षा करेंगी।
1दिसम्बर 2020 से ही जिले,संभाग एवं राज्य स्तर से अधिकारी (DEO's Jd's, OIC) वीडियो कालिंग के माध्यम से किसी भी प्राचार्य से चर्चा कर विद्यालय का निरीक्षण करेंगे।
माह दिसम्बर में व्हाट्सएप क्विज भी जारी रहेगी जिसे शिक्षको को सभी विद्यार्थीयो से करवाना होगा।
आगामी वर्ष में पिछले वर्ष के परिणाम से 5% ज्यादा का लक्ष्य रखा जावेगा।
Cm हेल्पलाइन प्रकरण 1  दिसम्बर तक शून्य करने लक्ष्य रखा गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });