खबर का असर - 10वीं-12वीं की फीस माफी के आदेश जारी - MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। एक बार फिर भोपाल समाचार डॉट कॉम सरकार और जनता के बीच समस्या के समाधान के लिए सफल माध्यम बना। ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने भोपाल समाचार के माध्यम से 10वीं-12वीं की फीस माफी का मुद्दा उठाया था और सरकार ने फीस माफी के आदेश जारी करवा दिए।

इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 10वीं एवं 12वीं के सभी बच्चों से पूरी परीक्षा फीस वसूली जा रही थी। जिसके कारण अंतिम तिथि नजदीक आने पर भी बहुत सारे बच्चों ने परीक्षा फार्म सम्मिट नहीं किया था। जिसे देखते हुए ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश को पत्र लिखकर गरीब और वंचित वर्ग के छात्रों की फीस माफी की मांग की थी। 

आखिरकार प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में सहृदयता दिखाते हुए छात्रों के हित में दसवीं, बारहवीं की फीस माफी का आदेश जारी कर दिया। एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी ने बताया कि जारी आदेशानुसार संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों की पूरी फीस माफ कर दी गई है। इसी तरह एक लाख रुपए से कम आय वाले अनुसूचित जाति के छात्रों एवं एक लाख आठ हजार रुपए से कम आय वाले अनुसूचित जनजाति के छात्रों को प्रथम अवसर पर पूरी फीस माफ की गई है।  

कुष्ठ रोग से पीड़ित के आश्रित बच्चों एवं नेत्रहीन, मूक-बधिर, मानसिक रूप से विकलांग परीक्षार्थियों को भी परीक्षा फीस से पूरी छूट दी गई है। साथ ही ओनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 02 दिसम्बर कर दी गई है। 

इसके लिए ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर, महासचिव सुरेश यादव, मनीष पवार, शिरीन कुरैशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश पाटीदार, सचिव हेमेंद्र मालवीय, संयुक्त सचिव अरूण कुशवाहा, उपाध्यक्ष प्रीति सुर्येश, मंजूषा शर्मा, सजीर कादरी, संजय शुक्ला, कमलेश शर्मा, बाबूसिंह डामोर, कमलेश गुप्ता, एलियास खान, विजय उपाध्याय,  नीरज दुबे, इरफान मंसूरी, बी एल साहू, सुशील नागेश्वर, नीरज गलफट, हीरानंद नरवरिया ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!