इंदौर। प्रख्यात ज्योतिर्विद विजय अड़ीचवाल का कहना है कि इस साल त्रयोदशी की तिथि 2 दिन तक रहेगी इसलिए लोग अपनी सुविधा के अनुसार 2 दिन तक धनतेरस मनाएंगे जबकि रूप चतुर्दशी का स्नान और अमावस्या का महालक्ष्मी पूजन एक ही दिन में होना है। ध्यान देने वाली बात यह है कि चतुर्दशी का दीपदान 1 दिन पहले होगा।
दीपावली की तिथियां पंचांग के अनुसार
ज्योतिर्विद विजय अड़ीचवाल के अनुसार 12 नवंबर गुरुवार को त्रयोदशी तिथि शाम 6:01 बजे प्रारंभ होगी जो अगले दिन 13 नवंबर शुक्रवार को दोपहर 3:44 बजे तक रहेगी। इसके बाद चतुर्दशी तिथि प्रारंभ होगी जो अगले दिन 14 नवंबर शनिवार को दोपहर 1.23 बजे तक रहेगी। इसके बाद अमावस्या तिथि प्रारंभ होगी जो रविवार को 15 नवंबर को सुबह 11.03 बजे तक रहेगी।
2 दिन चलेगी धनतेरस, छोटी और बड़ी दिवाली एक दिन: ज्योतिर्विद विजय अड़ीचवाल
इसके चलते कई लोग 12-13 दो दिन धनतेरस मनाएंगे जबकि कई लोग 13 की शाम रूप चतुर्दशी पर होने वाला दीप दान करेंगे। 14 नवंबर की सुबह रूप चतुर्दशी का स्नान शाम को महालक्ष्मी पूजन होगा। इसके बाद प्रतिपदा तिथि पर 15 नवंबर को गोवर्धन पूजन और अन्नकूट के आयोजन होंगे। 16 नवंबर को भाई दूज मनाई जाएगी।
14 नवंबर को कई मंगलकारी योग बन रहे हैं, इसलिए दीपावली पूजन: पंडित ओम वशिष्ठ
पं. ओम वशिष्ठ के अनुसार 14 नवंबर शनिवार को कई मंगलकारी संयोग बन रहे हैं। इस अवसर पर स्वाति नक्षत्र, सौभाग्य योग और तुला राशि का चन्द्रमा रहेगा। इन मंगलकारी संयोग में महालक्ष्मी पूजन समृद्धि प्रदान करेगा। शास्त्रों के अनुसार कार्तिक अमावस्या पर जिस दिन सूर्यास्त के बाद एक धड़ी से अधिक तक अमावस्या तिथि रहे उस दिन दीपावली मनानी चाहिए।