सीधी: दीवाली की पिकनिक मना रहे 2 भाई सोन नदी में डूबे, मौत - MP NEWS

सीधी
। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत शिकारगंज ग्राम के सोन नदी के भमर सेन घाट में एक किशोर सहित दो युवकों की जल समाधि हो गई। पुलिस ने किशोर का शव खोज लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। 

घटना रविवार के दोपहर 3:30 बजे के लगभग की बताइ गई है। दोनों भाई बताए गए हैं। श्रीजी सब्जी मंडी के निवासी उदय राज गुप्ता के पुत्र सुमित गुप्ता उम्र 23 साल अपने छोटे भाई राज गुप्ता उम्र 13 साल के साथ चंद्र मंदिर दर्शन करने के लिए आए हुए थे। यहां भमर सेन घाट में इडली बनाने पहुंच गए। सोन नदी में दोनों नहाने के लिए उतरे तो डूब गए। 

दोनों को डूबते देख अन्य लोगों ने बचाव के लिए शोर मचाना शुरू किया यहां स्थानीय लोग पहुंचकर बचाव कार्य शुरू करने के साथ-साथ पुलिस को सूचना दी। रामपुर नैकिन पुलिस घटनास्थल पहुंचकर बचाव कार्य किया लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका। पुलिस को राज गुप्ता का शव मिल गया, वहीं सुमित की तलाश की जा रही है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });