नई दिल्ली। भारत के पश्चिमी इलाके और पाकिस्तान से आए बादल जम्मू कश्मीर की तरफ बढ़ रहे हैं। इस दौरान भारत के 7 राज्य में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। सरकारी मौसम विभाग और प्राइवेट एजेंसी स्कायमेट के विशेषज्ञों ने मौसम के बारे में लगभग एक जैसा पूर्वानुमान लगाया है।
भारत के इन सात राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
स्कायमेट वेदर के विशेषज्ञों का अनुमान है कि देश के 7 राज्यों में 70 शहरों में अगले दो दिन तक तेज हवाओं के साथ हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है। इस बारिश के चलते तापमान भी घटेगा और सर्दी भी बढ़ेगी। इन 7 राज्यों में मुख्य रूप से दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई शहर हैं। आगामी 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब, उत्तरी और उत्तर पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश में वर्षा की गतिविधियां हो सकती हैं।
दिल्ली-एनसीआर, लुधियाना, पटियाला, करनाल, हिसार, सिरसा, मेरठ, आगरा और जयपुर में दिवाली बाद बढ़े प्रदूषण को धोने बारिश आ रही है। एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर के करीब पहुंचने वाला है। इस सिस्टम का प्रभाव कल से दिखेगा।