भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक लिंक रोड नंबर एक पर भीमनगर के लोगों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मृतक की मृत्यु रोड एक्सीडेंट में हुई थी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अस्पताल का बिल माफ किया जाए एवं उन्हें मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा एक्सीडेंट के आरोपियों को गिरफ्तार करें और भीम नगर के लोगों को आने जाने के लिए फुटओवर ब्रिज बनवाया जाए।
लगभग हर रोज एक्सीडेंट होता है, कई लोगों की मौत हो चुकी है
वीरेंद्र रायकवार ने बताया कि यहां लगभग हर रोज दुर्घटना होती है। मैंने कई लोगों को यहां दुर्घटना के बाद उठाया है। मेरी आंखों के सामने कई लोगों की मौत हो गई थी। मेरे नाना जी की मौत हुई थी, इसी रोड पर एक्सीडेंट हुआ था। मेरे दोस्त के पिता जी भी दुर्घटना का शिकार हुए।
2 साल पहले पुल बनाने के लिए नपती हुई थी फिर कुछ नहीं हुआ
वीरेंद्र ने कहा कि एक्सीडेंट स्पॉट बनने के बाद हमने ब्रिज के लिए आवेदन मुख्यमंत्री जी को दिया था, नपती भी हो गई थी, लेकिन दो साल हो गए कुछ नहीं किया। पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। आप आरोपी को पकड़कर लाएं, जबकि CCTV में सब दिखता है। हम चाहते हैं कि यहां पर फुट ओवर ब्रिज बन जाए, जिससे पैदल चलने वालों को परेशानी न आए।