भोपाल। राजधानी भोपाल के रेल यात्रियों के लिए सहूलियत हो गई है। अब यहां से सीधे प्रतापगढ़ और दुर्ग के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार से शुरू हो जाएगी। यह विशेष ट्रेन अगली सूचना तक दोनों स्टेशन के बीच में चलेगी। प्रतापगढ़ और भोपाल के बीच में सप्ताह में तीन दिन रहेगी।
गाड़ी संख्या- 02183,भोपाल-प्रतापगढ़ (सप्ताह में 3 दिन) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 1 दिसंबर से शुरू होगी, प्रति मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार, भोपाल स्टेशन से शाम 7.15 बजे रवाना होगी तथा गाड़ी संख्या- 02184 प्रतापगढ़-भोपाल (सप्ताह में 3 दिन) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 2 दिसंबर से शुरू होगी, प्रति सोमवार, बुधवार एवं शनिवार, प्रतापगढ़ स्टेशन से शाम 7.10 बजे रवाना होगी तथा विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, जैस एवं अमेठी स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या - 02854, भोपाल-दुर्ग सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 1 दिसंबर से शुरू होगी,भोपाल स्टेशन से शाम 4.00 बजे रवाना होगी, गाड़ी संख्या - 02853, दुर्ग-भोपाल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 1 दिसंबर से शुरू होगी, प्रतापगढ़ स्टेशन से शाम 6.00 बजे रवाना होगी तथा दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, शहडोल, कटनी साउथ, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज और भोपाल में रुकेगी।