भोपाल। पूरे देश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से कम हो रहा है परंतु भोपाल में संक्रमण की दर कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज के सरकारी रिपोर्ट में 215 नागरिक पॉजिटिव बताए गए हैं।
भोपाल में 1594 एक्टिव केस है जबकि इंदौर में यह संख्या तेजी से कम होती जा रही है। आज की तारीख में इंदौर में कुल एक्टिव केस की संख्या मात्र 1705 रह गई है। जहां एक और इंदौर में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से कम हो रहा है वहीं दूसरी ओर भोपाल में इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। जैसे गंभीर हालात सितंबर और अक्टूबर के महीने में थे, वैसे ही नवंबर में दिखाई दे रहे हैं।