भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नेशनल पार्क 'वन विहार' में स्थित चिड़ियाघर में 'शिवा' नाम के शेर ने भोजन त्याग दिया है। जैसे उसकी तबीयत खराब हो गई है। डॉक्टरों की टीम सभी जरूरी चिकित्सा उपाय कर रही है परंतु उम्मीद टूट जा रही है।
औसत उम्र से डेढ़ गुना अधिक आयु है शिवा की
जंगल में पूरी स्वतंत्रता के साथ और अच्छे पर्यावरण में भी शेर की औसत आयु 15 साल होती है परंतु शिवा की आयु 21 साल 6 महीने है। इतनी अधिक आयु के शेर बहुत कम देखने को मिलते हैं। यही कारण है कि उसे बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि वह काफी कमजोर हो गया है और उसने भोजन त्याग दिया है।
जम्बो सर्कस, जयपुर से 2006 में भोपाल आया था शिवा
उल्लेखनीय है कि शिवा को जम्बो सर्कस, जयपुर (राजस्थान) से 18 मई, 2006 को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में लाया गया था तब उसकी उम्र 7 वर्ष थी। गौरतलब है कि वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू, भोपाल में वर्ष 2006 और 2010 में जम्बो, राजमहल और जैमिनी सर्कस से लाये गये 15 सिंह में से शिवा अंतिम जीवित वयोवृद्ध सिंह है।