इन दिनों कई बड़े स्टार्स जैसे अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, खुराना ब्रदर्स ,वाणी कपूर, यामी गौतम, सैफ अली खान, राजकुमार राव आदि दिवाली के समय भी ऑन ड्यूटी रहने वाले हैं। अपनी फैमिली के साथ दीपावली नहीं मना पाएंगे। यह सभी एक्टर्स पहले से ही शूटिंग कर रहे हैं और अब दिवाली पर भी यह अपने घर नहीं जा पाएंगे क्योंकि यह बायो बबल फॉर्मेट के अंतर्गत शूटिंग कर रहे हैं।
कोरोना से बचाने वाला बायो बबल फॉर्मेट क्या है
कोरोना काल में की गई यह एक ऐसी वैकल्पिक व्यवस्था है जिसमें व्यक्ति के चारों ओर एक ऐसा बायो सिक्योर वातावरण बनाया जाता है, जिसमें उन्हें बाकी की दुनिया से अलग कर दिया जाता है। जिसमें कोई बाहरी व्यक्ति उनसे जाकर नहीं मिल सकता। ऐसे में व्यक्ति सोशल मीडिया, टीवी, कैमरों के माध्यम से अपने परिवार वालों से, दोस्तों से, रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं। यह व्यवस्था विशेष कार्य करने वाले लोगों जैसे खिलाड़ियों, स्वास्थ्य कर्मी ,सफाई कर्मी, पुलिस, फिल्म एक्टर्स आदि के लिए विशेष उपयोगी है।
बायो बबल फॉर्मेट: बिना फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के कोरोना संक्रमण से बचाएं
कुछ विशेष कार्यों को करते समय न मास्क लगाया जा सकता, न शारीरिक दूरी रखी जा सकती ऐसे में उन्हें दुनिया से ही अलग कर दिया जाता है। जैसे खेलते समय, फिल्म शूटिंग करते समय, स्वास्थ्य सेवाएं देते समय आदि।