सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एजुकेशनल ईयर 2020-21 के लिए 10th हाई स्कूल एवं 12th हाई सेकेंडरी स्कूल परीक्षाओं के लिए पेपर के पैटर्न बदल दिए हैं। कोविड-19 की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नया पैटर्न तैयार किया गया है। बोर्ड द्वारा CBSE BOARD EXAM 2021 के लिए सैंपल पेपर स्कूलों में भेज दिए हैं।
स्कूलों ने बताया है कि कक्षा 12वीं के क्वेश्चन पेपर्स में इस बार मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन्स (MCQs) को ज्यादा वेटेज दिया गया है। वहीं, केस स्टडीज आधारित सवालों का वेटेज भी बढ़ा है। कक्षा 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर्स (CBSE class 10th and 12th sample papers) जारी होने के बाद स्कूलों ने बताया है कि मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन्स का वेटेज 10 फीसदी तक बढ़ाया गया है। पहले जहां नॉलेज आधारित सवाल पूछे जाते थे, अब बोर्ड अंडरस्टैंडिंग और एप्लीकेशन बेस्ड सवालों पर शिफ्ट हो रहा है।
फिजिक्स जैसे विषय में थिंकिंग स्किल्स और रीजनिंग आधारित सवाल शामिल किए गए हैं। वहीं, बायोलॉजी में एमसीक्यू को शॉर्ट आंसर टाइप सवालों से बदला गया है। मैथ्स में सवालों की संख्या 36 से बढ़ाकर 38 की गई है।
CBSE BOARD EXAM पेपर पैटर्न में बड़े बदलाव
मल्टीपल च्वाइस सवालों को ज्यादा वेटेज।
इंग्लिश में करीब 50 फीसदी सवाल एमसीक्यू।
मैथ्स और फीजिक्स में केस स्टडी बेस्ड सवाल।
फिजिक्स में असर्शन, रीजनिंग बेस्ड सवाल।
बायोलॉजी में एमसीक्यू की जगह शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन्स (1-1 अंक के)। इन सवालों की संख्या 5 से बढ़ाकर 14 की गई है।
इकोनॉमिक्स में एमसीक्यू की संख्या 8 से बढ़ाकर 20 की गई है।