जबलपुर। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि कोविड-19 कोरोनावायरस की आड़ में प्रदेश के लगभग 10 लाख कर्मचारियों का जनवरी 2019 से 5% बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एवं एरियर सातवें वेतनमान की तृतीय किश्त जो मई 2020 में प्राप्त होना थी एवं जुलाई 2020 से मिलने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है।
इसके विपरीत कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा झुनझुना पकड़ाते हुए सातवें वेतनमान कि तीसरी किश्त का 25 प्रतिशत एवं 40 हजार से कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को त्योहार दिवाली के पहले अग्रिम दस हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की गई है। जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
योगेन्द्र दुबे अर्वेद्र राजपूत अवधेश तिवारी अटल उपाध्याय, राबर्ट मार्टिन, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह ब्रजेश मिश्रा,वीरेंद्र तिवारी घनश्याम पटेल अजय दुबे,वीरेंद्र चन्देल,एस पी बाथरे आशुतोषतिवारी, सुरेंद्रजैन, गोविंदबिल्थरे, एस.के.बंदिल, रजनीश तिवारी, डीडीगुप्ता,एन एल चौधरी, बालक पाण्डेय, अखिलेश त्रिपाठी, एस एस मेहरा बीसी नामदेव, जितेंद्र त्रिपाठी, विवेक तिवारी, मो.तारिक, धीरेंद्र सोनी, संतोष तिवारी आदि ने मुख्यमंत्री मांग की है कि दीपावली त्यौहार के पूर्व जनवरी 2019 से 5% महंगाई भत्ता एवं एरियर सातवें वेतनमान की तृतीय किस्त एवं वार्षिक वेतन वृद्धि पर लगी रोक हटाते हुए शीघ्र भुगतान किया जाए।