Google द्वारा Mobile की बैटरी लाइफ बढ़ाएं, सिर्फ एक स्टेप में, ब्राउज़िंग भी फास्ट होगी - TECH NEWS

अगर आप Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हां, सर्च इंजन प्लेटफॉर्म Google की तरफ से Google Chrome के लिए साल 2020 का सबसे बड़ा अपडेट जारी कर दिया गया है, जिससे Google Chrome की परफॉर्मेंस बढ़ जाएगी। साथ ही Google Chrome इस्तेमाल में कम बैटरी की खपत होगी। इससे आपके मोबाइल-लैपटॉप और कंप्यूटर की बैटरी लाइफ 1.25 घंटे तक बढ़ जाएगी। 

Google Chrome के नए फीचर से क्या फायदा होगा

सबसे पहले Google Play Strore या Apple Store से Google Chrome ब्राउजर को अपडेट करें। 
Google का दावा है कि नए अपडेट से CPU का काम 5 गुना कम हो जाएगा। 
Google Chrome पहले के मुकाबले 25% तेजी से स्टार्ट होगा। 
मोबाइल में पेज लोडिंग की स्पीड भी 7 फीसदी तेज हो जाएगी। 
Chrome ब्राउजर और RAM को पहले के मुकाबले कम पावर में बेहतर परफॉर्मेंस देंगे। 
एंड्राइड क्रोम यूजर पेज लोडिंग के बाद अगर बैकवर्ड या फॉरवर्ड जाते हैं, उस स्थिति में तेज लोडिंग होगी। 

Google Search में आप Tab Search भी मिलेगा

Google की तरफ से Chrome के परफॉर्मेंस को बूस्ट किया गया है। साथ ही एक नया फीचर Tab Search पेश किया है, जहां आप पहले से ओपन हुए टैब की लिस्ट देख सकेंगे और जरूरत के हिसाब से अपने टैब को सर्च कर पाएंगे। इस फीचर को शुरुआत में ChomreBooks के लागू किया गया था, जिसे जल्द ही डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा Google की तरफ से Address Bar में ज्यादा से ज्यादा फंक्शन को जोड़ा जा सकता है। साथ ही कुछ नए फीचर का सपोर्ट दिया जाएगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!