महिला मंत्री को तीन लड़कों ने गालियां दी, वीडियो वायरल किया - GWALIOR MP NEWS

ग्वालियर
। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती इमरती देवी को तीन लड़कों ने गंदी-गंदी गालियां दीं और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने तीनों लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

डबरा के आंतरी थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमित शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले पूर्व मंत्री इमरती देवी के पास एक वीड़ियो पहुंचा था। वीडि़यों में आंतरी के कलियाणी गांव के तीन युवक अपना परिचय देते हुए गालियां बक रहे थे। वीड़ियो में बुरी-बुरी गालियां दी गईं थीं। इस मामले में सोमवार शाम को पूर्व मंत्री की ओर से एक शिकायत आवेदन के जरिए आंतरी थाना में दी गई थी। 

इस आवेदन पर तत्काल जांच कर पुलिस ने सोमवार रात को तीन युवकों को आरोपी बनाने के मामले दर्ज कर लिए हैं। वीड़ियो में गाली दे रहे तीनों युवकों की पहचान खुद पूर्व मंत्री ने आतंरी के कलियाणी गांव निवासी मुकेश जाटव, चंदन सिंह जाटव, गया प्रसाद के रूप में की है। पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू कर दी है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });