कटारे फार्म में मृत मिला रिटायर्ड जवान, मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था - GWALIOR NEWS

ग्वालियर
। घर से मॉर्निंग वॉक के लिए आए रिटायर्ड आर्मी मेन ग्राउण्ड में बेहोश मिला। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के कटारे फार्म की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। उसकी मौत कैसे हुई है, फिलहाल इसका पता नहीं चला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया है। 

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के गोवर्धन कॉलोनी निवासी रामवीर सिंह तोमर (35) पुत्र महिपाल सिंह तोमर रिटायर्ड आर्मी जवान है और शुक्रवार सुबह घर से सुबह की सैर करने के लिए कटारे फार्म में आया था। सुबह करीब सात बजे रंनिंग करने आए अन्य युवकों को वह बेहोश पड़ा मिला। उसे बहोशी की हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। 

सूचना मिलते ही पुलिस की डायल 100 मौके पर पहुंची और उसे लेकर अस्पताल आई, जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत का पता चलते ही अन्य अफसर मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। वहीं घटना का पता चलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });