ग्वालियर चंबल अंचल में कहां-कहां हुई चुनावी हिंसा, फायरिंग और प्रशासनिक कार्रवाई, यहां पढ़िए - GWALIOR NEWS

ग्वालियर
। पुलिस ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार और बीजेपी के प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल को नजरबंद किया गया। दोनों प्रत्याशियों को एसपी ऑफिस में बिठाया गया। पुलिस का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि चुनाव के अंत समय तक शांति बनी रहे। 

✔ उपचुनाव में सुमावली विधानसभा सीट पर आधा दर्जन जगहों पर हिंसा हुई और फायरिंग हुई। 
✔ भिण्डे के मेहगांव में दो जगहों पर फायरिंग हुई है। 
✔ मुरैना के सुमावली विधानसभा के पचौरी का पुरा मतदान केंद्र के बाहर हुई फायरिंग। घटना में बघेल कुशवाह को गोली लग गई। आधा घंटे तक वोटिंग बंद रही। भारी पुलिस बल पहुंचा तब बहाल हुई मतदान व्यवस्था। 

✔ पचौरी का पुरा पोलिंग पर लाइन में लगे कुशवाह समाज के लोगों पर गुर्जर समाज के लोगों ने आकर लाठियां चलाईं और गोली चलाई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। 
✔ सुमावली से कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 
✔ अजब सिंह का कहना कई पोलिंग बूथों पर दबंगों ने कुशवाह समाज के लोगों को वोट नहीं डाले दिए। 
✔ कुशवाहा समाज के लोगों की मतदाता पर्चियां छीनकर पीट-पीटकर उन्हें भगा दिया गया है। 

✔ गोहद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रणवीर जाटव, कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव, बहुजन समाज प्रत्याशी यशवंत पटवारी को पुलिस ने पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी एक दूसरे के गले मिले।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });