GWALIOR TODAY'S NEWS : 8th NOVEMBER 2020 / ग्वालियर: आज के महत्वपूर्ण समाचार

बजाज खाने से महिला की दो तोले की सोने की चेन चोरी

ग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र के तृप्ति नगर निवासी अनिल भदौरिया रिटायर्ड आर्मी मेन है। उनकी 52 वर्षीय पत्नी बजाज खाने में खरीदारी करने आई थी। सामान लेने के बाद जैसे ही वह दुकान से बाहर आई, उनका ध्यान गले पर गया तो पता चला कि उनकी दो तोला वजनी सोने की चेन गायब है। 

मानसिक आरोग्यशाला, ग्वालियर से शहडोल की महिला मरीज लापता

ग्वालियर। शहडोल से उपचार कराने आई 43 वर्षीय महिला लापता हो गई। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मानसिक आरोग्यशाला की है। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने बताया शहडोल निवासी राधा उर्फ आशा मिश्रा पत्नी राकेश मिश्रा को वर्ष 2019 में उपचार के लिए भर्ती कराया था। कुछ समय से उनके स्वास्थ्य में लाभ था और वह अस्पताल परिसर से लापता हो गई। 

महिला आरक्षक की स्कूटी चोरी

ग्वालियर। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सी 54 गोविन्दपुरी निवासी आरती पत्नी रामवीर यादव महिला आरक्षक है और अभी वह विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ है। वह ड्यूटी से घर पहुंची और दरवाजे पर स्कूटी एमपी 07 एसएम 6941 खड़ी कर अंदर चली गई। पंद्रह मिनट बाद जब वह बाहर आई तो स्कूटी अपने स्थान से गायब थी। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद चोरों को पकड़ा नहीं जा सका।

छावनी थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर चोरी 

पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी विजय बहादुर पुत्र राजहंस लोधी पेशे से किसान है और खेती किसानी में किसी तरह की परेशानी ना आए, इसके लिए उन्होंने सोनालिका ट्रैक्टर एमपी 07 एए 3842 कुछ समय पूर्व खरीदा है। काम खत्म कर ट्रैक्टर दरवाजे पर खड़ा किया था। सुबह देखा तो ट्रैक्टर अपने नियत स्थान से गायब था। 

मुरार सब्जी मण्डी और पड़ाव की दरगाह से 2 बाइक चोरी

मुरार सब्जी मण्डी से अशोक कुमार शर्मा निवासी भटपुरा की बाइक क्रमांक एमपी 07 एनएल 9868 को अज्ञात चोर पार कर ले गए। इधर पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित दरगाह के पास अकील पुत्र मुन्ना वेग निवासी नई सडक़ की बाइक क्रमांक एमपी 07 एमवी 9456 को अज्ञात चोर पार कर ले गए। 

रोड पर चलती फोर्ड क्लासिक के इंजन में आग लगी

ग्वालियर। थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर निवासी लोकेश मुदगल पेशे से प्रॉपर्टी कारोबारी है और आज सुबह अपने साथी प्रदीप दुबे निवासी यादव धर्मकांटा हजीरा के साथ महाकाल दर्शन के लिए अपनी फोर्ड क्लासिक क्रमांक एमपी 07 सीडी 1085 से उज्जैन के लिए रवाना हुए। अभी वह पनिहार थाना क्षेत्र के एबी रोड पर पहुंचे ही थे कि तभी इंजन से आवाज आई और धुआं निकलने लगा। वे कुछ समझ पाते उससे पहले ही कार में आग लग गई।

महिला की पीट-पीटकर हत्या करने वाले पकड़े

ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के कुशवाह मोहल्ला निवासी हेमलता (40) पत्नी राजेश के घर के दरवाजे पर बीती 26 सितम्बर को पड़ोस में रहने वाले राजू कुशवाह, रवि कुशवाह तथा काली कुशवाह पटाखे चला रहे थे। कई बार मना करने के बाद भी जब वह नहीं माने, तो उन्होंने विरोध किया आरोपी उनसे विवाद करने लगे और डंडे, लाठी से उन पर हमला करके हत्या कर दी और फरार हो गए। इनमें से  दो आरोपी राजू उर्फ राजीव कुशवाह व रवि कुशवाह अपने घर कुशवाह मोहल्ला आए हुए थे कि तभी पुलिस ने छापामार कार्रवाई करके गिरफ्तार कर लिया। 

कृष्णा मेडिकल स्टोर, चेतकपुरी में चोरी

ग्वालियर। वारदात झांसी रोड थाना क्षेत्र के चेतकपुरी की है। हरिशंकरपुरम निवासी श्याम सुंदर बंसल पुत्र रोशल लाल बंसल पेशे से मेडिकल स्टोर संचालक है और उनकी चेतकपुरी में न्यू कृष्णा मेडिकल स्टोर है। बीती रात चोरी हो गई। चोर दुकान से एक लाख साठ हजार रुपए नगदी, पांच लाख रुपए के चेक व पेन कार्ड चोरी कर ले गए। 

मुरार ऐग सेंटर, रॉक्सी पुल में चोरी

माधौगंज थाना क्षेत्र के रॉक्सीपुल पर मुरार निवासी सतपाल सिंह की मुरार ऐग सेंटर के नाम से शॉप है। चोरों ने उनकी दुकान के ताले चटकाकर गल्ले में रखे 36 हजार रुपए नगदी पार कर दी। 

उपचुनाव की मतगणना के लिए विशेष प्रेक्षक मृणाल कांतिदास ग्वालियर में

ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष प्रेक्षक मृणाल कांति दास 8 नवम्बर को ग्वालियर आयेंगे। श्री मृणाल कांति दास इस दिन दोपहर एक बजे ग्वालियर पहुँचेंगे। विशेष प्रेक्षक 9 नवम्बर को ग्वालियर में मतगणना स्थल का जायजा लेंगे एवं अधिकारियों की बैठक लेंगे। विशेष प्रेक्षक मृणाल कांति दास 10 नवम्बर को मुरैना में मतगणना का पर्यवेक्षण करेंगे। मतगणना सम्पन्न होने के बाद ग्वालियर पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे। श्री मृणाल कांति दास 12 नवम्बर को प्रात: 10 बजे ग्वालियर से नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे। 

इस बार भाईदौज पर जेलों में खुली मुलाकात नहीं होगी 

ग्वालियर। केन्द्रीय जेल ग्वालियर एवं इस सर्किल की सभी जिला व सब जेलों में दीपावली की भाईदौज (16 नवम्बर) पर कैदियों से खुली मुलाकात की व्यवस्था पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। केन्द्रीय जेल के अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकरणों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। 

आईटीआई में प्रवेश की तिथि 20 नवम्बर तक बढ़ी 

ग्वालियर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। वर्तमान में आईटीआई में संचालित विभिन्न व्यवसायों की कुल 1495 सीटें खाली हैं। इनमें आईएमसी की 185 एवं डीएसटी की 160 सीटें शामिल हैं। आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });