INDORE: बैडरूम में गेस्ट के साथ सोना चाहता था पति, पत्नी नहीं मानी तो चाकू घोंपा - MP NEWS

इंदौर।
घर में मेहमान आने के बाद पत्नी ने उन्हें भोजन करवाया और फिर अपने रूम में सोने के लिए चली गई। तभी पति ने पत्नी को कहा कि वह फर्श पर सो जाए, क्योंकि वह औऱ मेहमान पलंग पर सोएंगे। पत्नी ने कहा कि ठंड है मैं नहीं सो सकती। इससे पति आगबबूला हो गया और उसे पीटा। फिर चाकू मारकर जख्मी कर दिया।

बाणगंगा पुलिस ने मुखर्जी नगर में रहने वाली 50 वर्षीय सुगन बाई की शिकायत पर पति लक्ष्मीनारायण के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुगन बाई ने बताया कि शुक्रवार को उसके घर पर मेहमान आए थे। सुगन ने उन्हें भोजन करवाया। फिर वह सोने के लिए कमरे में चली गई। तभी पति लक्ष्मीनारायण आए और कहने लगे कि तुम नीचे सो जाना फर्सी पर। वह और मेहमान पलंग पर सोएंगे। 

इस पर पत्नी बोली कि ठंड ज्यादा है इसलिए मैं वहां नहीं सो पाउंगी। इस पर पति ने उस पर हमला कर दिया। उसने पेट में चाकू मार दिया। जख्मी महिला ने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });