इंदौर। इंदौर के सर्राफा कारोबारी अमित सोनी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मामला दर्ज किया गया है। मामले की इन्वेस्टिगेशन क्राइम ब्रांच की SIS शाखा को सौंपी गई है। आरोप है कि अमित सोनी एवं उसके गुर्गे ऑनलाइन सट्टा का संचालन करते थे और मनी ट्रांजैक्शन के लिए गरीबों की आईडी का मिस यूज करते थे।
रविवार को सहारनपुर कोतवाली नगर पुलिस ने दो नेपाली युवक पदमराज व भानू सहित 10 ठगों को गिरफ्तार किया था। इन पर आरोप है कि यह क्रिकेट में सट्टा लगवाने के लिए गरीबों की आईडी पर सिम लेकर उस पर पेटीएम एक्टिवेट करते हैं और सट्टे की रकम पेटीएम के माध्यम से मंगवा कर अपने खातों में ट्रांसफर करते हैं।
गिरोह का सरगना इंदौर का गोल्ड व्यापारी अमित सोनी है। अमित के गुर्गे अलीबाबा व सत्यम के अलावा सहारनपुर का कुलदीप, लवी व नागपाल भी फरार हैं। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही वांछितों को भी पकड़ा जाएगा। पुलिस इंदौर में अमित सोनी की कुंडली खंगाल रही है।