इन्दौर, भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक नगर है। जनसंख्या की दृष्टि से यह मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है। मध्यप्रदेश में सबसे अधिक घनी आबादी वाला शहर भी है। यह भारत में टीयर-2 शहरों के अन्तर्गत आता है।
दीपावली की बिजली के लिए इंदौर शहर में विशेष प्रबंध
इन्दौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के शहर अधीक्षण यंत्री श्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के सभी तीस जोन पर धनतेरस से पांच दिनी पर्व समाप्त होने तक कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। शाम के वक्त अतिरिक्त कर्मचारी तैनात रहेंगे। पांचों डिविजन के कार्यपालन यंत्री एवं एसटीएम के कार्यपालन यंत्री को भी विशेष दायित्व निर्वहन के लिए आदेशित किया गया है। बिजली संबंधी किसी भी मदद के लिए उपभोक्ता जोन के फोन नंबर, सेंट्रल काल सेंटर 1912 एवं ऊर्जस एप के माध्यम से संपर्क कर सकता है।
राजेश राठौर एसडीएम हातोद बनाए गए
इंदौर। संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश राठौर को अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी हातोद अनुभाग अंतर्गत थाना क्षेत्र हातोद, कोविड-19 के अंतर्गत थाना क्षेत्र मल्हारगंज, सदर बाजार एरोड्रम एवं हातोद का प्रभारी अधिकारी, लोकायुक्त, आर्थिक उपराध अन्वेषण, सहायक अधीक्षक राजस्व एवं सामान्य तथा नजारत थाखा का भी प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
शाश्वत शर्मा को लोक सेवा गारंटी सहित दर्जनों शाखाओं का प्रभार
इसी तरह संयुक्त कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा को लोक सेवा गारंटी, वरिष्ठ लिपिक शाखा, विभागीय जांच, चरित्र सत्यापन, सीएसआर फाउण्डेशन संबंधी कार्य, पेयजल, आडिट शाखा, ई गवर्नेस शाखा, एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अभिकरण), कलेक्टर सहभागिता समिति एंव कलेक्टर हेल्प लाइन समाधान समिति, शिकायत, प्रभारी एवं अन्य मंत्री एवं संभाग आयुक्त से प्राप्त शिकायतों का निराकरण, पीसीआर शाखा, रेडक्रास, आवक शाखा, जावक शाखा, राज्य बिमारी सहायता एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रकरण, प्रतिलिपि शाखा, ई-ऑफिस कार्य प्रणाली का क्रियान्वयन जे.सी. शाखा तथा पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट शाखा का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
पराग जैन एसडीएम मल्हारगंज बनाए गए
इस तरह डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन को अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी मल्हारगंज अनुभाग अंतर्गत थाना क्षेत्र मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, सराफा, पंढरीनाथ, छत्रीपुरा, गांधीनगर, तथा हीरानगर, कोविड-19 के अंतर्गत थाना क्षेत्र विजय नगर, एम.आय.जी, लसूडिया का प्रभारी अधिकारी कॉलोनी सेल शाखा, भू-प्रबंधन, भू-अभिलेख, व्यपवर्तन, शहरी सिलिंग, भू-अर्जन शाखा, राजस्व स्थापना तथा लेखा शाखा का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
दि मालवा वनस्पति एण्ड केमिकल प्रायवेट लिमिटेड की अनुमति निरस्त
इंदौर। दि मालवा वनस्पति एण्ड केमिकल प्रायवेट लिमिटेड ग्राम भागीरथपुरा तहसील व जिला इंदौर की भूमि सर्वे क्रमांक 81, 82 पार्ट, 83, 84/2,85 पार्ट, 86/1/1 पार्ट, 86/2, 86/3 पार्ट एवं 87/1/1 पार्ट कुल रकबा 11.484 हेक्टेयर मे से 9.584 हेक्टेयर भूमि पर फ्लेटेड फैक्ट्री उपयोग की विकास अनुज्ञा में अधिरोपित शर्तों के उल्लंघन को देखते हुये दी गई अनुमति प्रतिसंहित (रिव्होक) की गई है। इस संबंध में संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय इंदौर द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
मेसर्स नेशनल कृषि सेवा केन्द्र की मालिक शमा जाहिद खान के खिलाफ मामला दर्ज
इंदौर। देपालपुर की फर्म मेसर्स नेशनल कृषि सेवा केन्द्र के खिलाफ गत दिवस वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री सूरत राम आर्य द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई। फर्म के खिलाफ उर्वरक नियत्रण आदेश 1985 के खण्ड 8 एवं 11 का एवं खण्ड-3 का उल्लंघन का आरोप है। श्रीमती शमा पति जाहिद खान, जो कि नेशनल कृषि सेवा केन्द्र देपालपुर की प्रोप्रायटर हैं के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 1985 की धारा 3/7 तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जवाहर नवोदय विद्यालय मानपुर जिला इंदौर एडमिशन की सूचना
इंदौर। जवाहर नवोदय विद्यालय मानपुर जिला इंदौर द्वारा सत्र 2021-22 में कक्षा 6 ठीं मे प्रवेश हेतु छात्र एवं छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये है। आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति के एडमिशन पोर्टल www.navodaya.gov.in पर 15 दिसम्बर, 2020 तक ऑनलाइन भरे जाएंगे, जिसके लिए अभ्यर्थी को निर्धारित प्रपत्र में पूर्णतः भरकर अपलोड करना होगा।
एकता कपूर के खिलाफ इंदौर कोर्ट में केस चलेगा या नहीं, हाईकोर्ट में बहस खत्म
इंदौर हाईकोर्ट में फिल्म निर्माता निर्देशक एकता कपूर के खिलाफ अपनी वेब सीरीज में सेना के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री दिखाने के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अन्नपूर्णा थाने पुलिस ने एकता कपूर के खिलाफ भावनाएं भड़काने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। जबकि एकता कपूर ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
राजवाड़ा की इमारत बचाया जा सकता है या नहीं, प्रो. मेनन ने बताया
इंदौर शहर की शान राजवाड़ा के झुके हुए भाग को पहले की स्थिति में लाना अब संभव नहीं है परंतु ऐसे उपाय किए जा सकते हैं जिससे इमारत और ना झुके। यह बात आईआईटी चेन्नई के विशेषज्ञ प्रोफेसर अरुण मेनन ने बुधवार को राजवाड़ा के निरीक्षण के दौरान कही। उन्हें इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कंपनी ने विशेषज्ञ के रूप में बुलाया है।