जबलपुर। महानगरों की तरह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के पास नगर निगम ने एक अत्याधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की प्लानिंग की है। जमीन के लिए रेलवे से बात की जा रही है। नगर निगम रेलवे को उसकी जमीन के बदले अपनी जमीन देगा।
जबलपुर नगर निगम ने जबलपुर रेल मुख्यालय के सामने जमीनों की अदला बदली के कई प्रस्ताव रखे हैं। रेलवे मुख्यालय ने सभी प्रस्तावों को मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेज दिया है। यदि रेलवे बोर्ड से प्रस्ताव मंजूर होकर आ जाते हैं तो जल्द ही जबलपुर शहर में एक और अत्याधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ना दिखाई देने लगेगा।
ग्वारीघाट पर भी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की प्लानिंग
नगर निगम की प्लानिंग में ग्वारीघाट भी है। नगर निगम यहां पर भी एक अत्याधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाना चाहता है। निगम अधिकारियों का कहना है कि ग्वारीघाट पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। विशेष अतिथियों एवं त्योहारों पर आसपास के लोग भी आते हैं इसलिए यहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की प्लानिंग काफी सक्सेसफुल रहेगी।