जबलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ के नजदीकी गज्जू उर्फ गजेंद्र सोनकर, सोनू उर्फ महेंद्र सोनकर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। गजेंद्र सोनकर पर जबलपुर शहर में अवैध कसीनो चलाने का आरोप है। मध्यप्रदेश में जुआघर का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत कार्रवाई
गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर पिता राजकुमार सोनकर उर्फ बाबू नाटी उम्र 39 वर्ष निवासी भानतलैया के विरूद्ध पूर्व से जुआ एक्ट, मारपीट, आम्र्स एक्ट हत्या का प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, कोलाहल अधिनियम के 12 अपराध एवं छोटे भाई तथा छोटे भाई सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर पिता राजकुमार उर्फ बाबूनाटी सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी भानतलैया थाना हनुमानताल के विरूद्ध पूर्व से मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट, जुआ के 5 अपराध पंजीबद्ध होना पाये जाने तथा क्षेत्रिय जनता में भय का वातावरण निर्मित कर संगठित जुआ खिलाये जाने को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा उपरोक्त गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर एवं सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई थी।
जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर एवं सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर के विरूद्ध NSA के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। गिरफ्तारी वारंट का पालन किया गया। दोनों को केंद्रीय जेल में रखा गया है।