Reliance Jio ने टूटते ग्राहकों को बचाने के लिए ₹129 वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। रिलायंस जियो के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के तहत आपको 28 दिन तक के लिए अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
jio prepaid 129 plan: सबसे सस्ता, केवल व्हाट्सएप चलाने वालों के लिए
जियो के 129 रुपये वाले प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस रिचार्ज पैक में 2 जीबी डेटा कुल डेटा मिलता है। 2 जीबी डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64केबीपीएस रह जाती है। जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1 हजार मिनट्स मिलते हैं।
jio prepaid 149 plan: फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब के लिए
जियो के 149 रुपये वाले रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 24 दिन है। ग्राहकों को इस रिचार्ज प्लान में रोजाना 1 जीबी डेटा यानी कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 केबीपीएस रह जाती है। इसमें 100 एसएमएस भी ग्राहकों को फ्री मिलते हैं।
jio prepaid 199 plan: यूट्यूब यूजर्स और गूगल ब्राउज़िंग करने वालों के लिए
जियो के 199 रुपये वाले रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्रीपेड पैक में जियो ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 42 जीबी डेटा मिलता है। जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1 हजार मिनट मिल रहे हैं। हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री हैं। जियो ऐप्स भी इस पैक में फ्री मिलते हैं।