MBH फैक्ट्री मंडीदीप में मजदूर को महिलाओं के सामने कपड़े उतार कर पीटा: शिकायत की जांच शुरू - BHOPAL MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक स्थित इंडस्ट्रियल सिटी मंडीदीप में स्थित MBH फैक्ट्री के मैनेजर पर आरोप है कि उसने एक मजदूर को महिला मजदूरों के सामने कपड़े उतार कर पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है लेकिन लिखित शिकायत प्राप्त करके उसकी जांच शुरू कर दी है।

रायसेन जिले के सतलापुर पुलिस थाने में पीड़ित मजदूर कमलेश कसारे ने लिखित आवेदन दिया है। उसने कंपनी के फैक्ट्री मालिक विजय अरोरा और मैनेजर हिमांशु राय पर उसके साथ मारपीट करने एवं उसे अपमानित करने के लिए महिला मजदूरों के सामने उसके कपड़े उतारने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के बाद यदि शिकायत सही पाई गई तो मामला दर्ज किया जाएगा।

रायसेन जिले की पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने शिकायत की पुष्टि करते हुए बताया कि कमलेश कसारे ने MBH के मैनेजर हिमांशु राय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कमलेश ने बताया है कि काम के दौरान उसने मशीन की स्पीड कम की और इससे इसी से नाराज होकर फेक्ट्री के मैनेजर हिमांशु राय पहले उसपर चिल्लाया और फिर उसे निर्वस्त्र कर उसे पीटा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });