MORENA में मस्जिद के पीछे सिलेंडर ब्लास्ट, एक मासूम सहित तीन की मौत - MP NEWS

मुरैना।
जिला मुख्यालय से मात्र 7 किलोमीटर दूर जिगनी गांव में मस्जिद के पीछे रहने वाले बंटी खान के घर में आज सुबह करीब 6:00 बजे रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में बंटी खान, उनकी पत्नी रूबी खान और 3 साल के मासूम बच्चे अमन खान की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे घायल हैं। इस ब्लास्ट से मस्जिद को कोई नुकसान नहीं हुआ।

सुबह सवेरे ब्लास्ट के बाद पुलिस एवं प्रशासन की टीम के पहुंचने से पहले ही पास पड़ोसियों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था। परिवार के सभी लोग मलबे में दबे हुए थे। सभी को बाहर निकाला गया। इसमें बंटी, रूबी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। तीनों बच्चों को जिला चिकित्सालय लाया गया। उपचार के दौरान तीन साल के अमन की भी मौत हो गई। वहीं, गंभीर स्थिति पर अली को ग्वालियर भेज दिया गया जबकि हुसैन का इलाज मुरैना में ही किया जा रहा है।

बंटी के माता-पिता की मृत्यु भी एक विस्फोट में हुई थी
थाना माता बसैया पुलिस जहां मकान गिरने की बात कह रही है वहीं पड़ोसी सिलेंडर से विस्फोट बता रहे हैं। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बंटी के माता-पिता की मौत भी बारूद के विस्फोट में हुई थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });