मध्यप्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन मिलेंगे, टेस्ट भी ऑनलाइन होगा - MP DRIVING LICENCE ONLINE

Bhopal Samachar
भोपाल
। भारत सरकार के सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के पोर्टल SARATHI-4 से मध्य प्रदेश परिवहन विभाग की वेबसाइट को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस (लर्निंग) की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई। लर्निंग लाइसेंस के लिए एप्लीकेशन से लेकर टेस्ट तक सब कुछ ऑनलाइन होगा यहां तक की ड्राइविंग लाइसेंस भी ऑनलाइन प्राप्त होगा।

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के सूत्रों का कहना है कि सबसे पहले भोपाल, जबलपुर और उज्जैन सहित मध्य प्रदेश के 11 जिलों को लिंक किया जा रहा है जहां दिसंबर 2020 में यह सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। इसके बाद पूरे मध्यप्रदेश में ऑनलाइन सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देने जाना पड़ेगा

मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के सूत्रों ने बताया कि लर्निंग लाइसेंस के अलावा रिनीवल व डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाने की सुविधा परिवहन विभाग की वेबसाइट www.mptransport.org पर मिल सकेगी। साथ ही परमानेंट लाइसेंस का आवेदन भी इसी व्यवस्था के तहत हो सकेंगे। लेकिन आवेदन को टेस्ट देने आरटीओ ही जाना होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!