कांग्रेस का अगला प्रदेश अध्यक्ष ग्वालियर से होगा - MP NEWS

ग्वालियर
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ग्वालियर अंचल को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श चल रहा है। माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष या फिर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देंगे और पद पर ग्वालियर अंचल की किसी कांग्रेस नेता की ताजपोशी की जाएगी।

दिग्विजय सिंह ने इस बारे में इशारा भी किया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘लोग समझते थे सिंधिया के जाने के बाद पार्टी खत्म हो जाएगी, लेकिन ग्वालियर-चंबल में नई कांग्रेस खड़ी हो गई है।‘ आगे यह भी कहा कि उपचुनाव में नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए। इसका विश्लेषण होना चाहिए। 

इससे साफ है कि कांग्रेस का इस इलाके में फोकस ज्यादा रहेगा। अभी तक इस इलाके में सिंधिया का ही वर्चस्व रहा है, लेकिन उनके बीजेपी में जाने के बाद अब कांग्रेस में इस इलाके में नए सिरे से जमीन तैयार करने की कवायद की जाएगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });