मध्यप्रदेश विधानसभा में कमलनाथ की कुर्सी के लिए रेस शुरू, आधा दर्जन दिग्गजों की दावेदारी - MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश कांग्रेस के कथित सर्वमान्य एवं मर्यादा पुरुषोत्तम नेता कमलनाथ की कुर्सी के लिए अरे शुरू हो गई है। खबर है कि उप चुनाव हारने के बाद कांग्रेस संगठन और मीडिया में लगातार टारगेट पर देने के कारण कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष का पद त्याग देने का फैसला लिया है। विधानसभा में उनकी कुर्सी पर कब्जा करने के लिए कांग्रेस के आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं ने दौड़ लगाना शुरू कर दिया है। 

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए प्रमुख दावेदार 

कमलनाथ सरकार में खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री रहे विधायक जीतू पटवारी का नाम नंबर वन पर चल रहा है। जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस के सचिव रहने के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं। साथ ही वह युवा नेता हैं और अपने तीखे तेवरों के लिए जाने जाते हैं। जीतू पटवारी को राहुल गांधी और कमलनाथ के साथ ही दिग्विजय सिंह का भी करीबी माना जाता है। बीते दिनों जब कर्नाटक में राजनैतिक संकट गहराया था, तब जीतू पटवारी को ही बेंगलुरू भेजा गया था। 

जीतू पटवारी के अलावा बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा और डॉक्टर गोविंद सिंह

आदिवासी विधायक बाला बच्चन का नाम भी आगे बताया जा रहा है। बाला बच्चन पहले भी उपनेता प्रतिपक्ष का पद संभाल चुके हैं। बाला बच्चन, कमलनाथ के करीबी भी माने जाते हैं। खास बात यह है कि मीडिया के सामने आने पर बाला बच्चन, जीतू पटवारी की तरह कमलनाथ को बाईपास नहीं करते। इनके अलावा कमलनाथ के पुराने विश्वासपात्र एवं अनुभवी कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और चंबल के वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक डॉ. गोविंद सिंह के नाम की भी चर्चा है। उपचुनाव में डॉक्टर गोविंद सिंह की मर्जी के खिलाफ एक टिकट दिया गया था। उनकी नाराजगी भी दूर करनी है।

विजयलक्ष्मी साधो का भी नाम सुर्खियों में

उपचुनाव के दौरान सबसे चर्चा में रहने वाली डबरा सीट पर कांग्रेस की जीत में बड़ा योगदान डबरा विधानसभा सीट पर पार्टी की प्रभारी रहीं विजयलक्ष्मी साधो का माना जाता है। विजयलक्ष्मी को इसका इनाम दिया जा रहा है, इसीलिए नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए दावेदारी मजबूत हो रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });