वन स्टॉप सेंटर योजना की राज्य-स्तरीय समिति में संशोधन - MP NEWS

भोपाल।
राज्य शासन द्वारा केन्द्र प्रवर्तित वन स्टॉप सेंटर योजना के तहत गठित राज्य-स्तरीय समिति में संशोधन किया गया है। 

राज्य शासन द्वारा पूर्व गठित समिति में संशोधन करते हुए वन स्टॉप सेंटर (सखी), उषा किरण केन्द्र योजना, महिला हेल्पलाइन, महिला वसति गृह, उज्जवला एवं स्वाधारा गृह आदि योजनाओं एवं प्रोजेक्ट संबंधी एवं महिलाओं से संबंधित कानूनी समीक्षा और पर्यवेक्षण के लिये संयुक्त रूप से राज्य-स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

समिति के अध्यक्ष प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास होंगे। प्रमुख सचिव वित्त, प्रमुख सचिव आदिम-जाति कल्याण, प्रमुख सचिव श्रम, प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण मध्यप्रदेश और मुख्य वास्तुविद, लोक निर्माण विभाग सदस्य होंगे। श्रीमती अपूर्वा मंजुल शर्मा, संचालक, उड़ान सोशल वेलफेयर डेव्हलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, भोपाल अशासकीय सदस्य होंगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });