नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने फिर से शुरू हो गए कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार के 65 लाख पेंशनर्स को राहत देते हुए लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। लाइफ सर्टिफिकेट के लिए लास्ट डेट 31 दिसंबर से बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 कर दी गई है।
लाइफ सर्टिफिकेट क्यों जमा कराना पड़ता है
लाइफ सर्टिफिकेट पेंशनर के जीवित होने के सबूत होता है। इसे जमा नहीं करने पर सरकार द्वारा पेंशन मिलना बंद हो सकता है। सामान्य दिनों में लाइफ सर्टिफिकेट 30 नबंवर तक जमा करना होता है। हर साल यह सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होता है।
पीपीओ पर हाल ही में लिया गया फैसला
पेंशनर्स अब डिजीलॉकर में पेशन भुगतान आदेश को स्टोर कर सकते हैं। दरअसल कई पेंशनभोगियों ने समय के साथ-साथ अपनी पीपीओ की ऑरिजनल कॉपी को खो देते हैं जिसके बाद उन्हें पेंशन से जुड़े कामों को कराने में दिक्कता आती है। ऐसे में डिजीलॉकर में पीपीओ को स्टोर कर वह इस टेंशन से मुक्त हो सकते हैं।