रेवांचल एवं जन शताब्दी एक्सप्रेस का टाइम टेबल बदला - MP NEWS

भोपाल
। रीवा से भोपाल आने वाली रेवांचल स्पेशल एक्सप्रेस और जबलपुर से भोपाल आने वाली जनशताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस के टाइम टेबल में संशोधन किया गया है। भोपाल रेल मंडल की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। यह बदलाव 1 दिसंबर 2020 से प्रभावी होगा।

हबीबगंज, भोपाल से रीवा रेवांचल एक्सप्रेस का नया टाइम टेबल

भोपाल रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक एक दिसंबर से हबीबगंज से रीवा जाने वाली रेवांचल स्पेशल एक्सप्रेस (02185) पूर्व की तरह हबीबगंज से 10 बजे चलेगी। यह ट्रेन भोपाल में रात 10.12 बजे की जगह रात 10.13 बजे, बीना में रात 12.18 बजे की जगह रात 12.35 बजे पहुंचेगी। जबकि रीवा स्टेशन पर पूर्व की तरह सुबह 8 बजे पहुंचेगी। 

रीवा से हबीबगंज भोपाल रेवांचल एक्सप्रेस का नया टाइम टेबल

रीवा से हबीबगंज आने वाली रेवांचल स्पेशल एक्सप्रेस (02186) रीवा से रात 8.05 बजे ही चलेगी। यह ट्रेन बीना में तड़के 3.20 बजे की जगह 2.50 बजे, भोपाल में तड़के 5.35 बजे की जगह 4.58 बजे और हबीबगंज में सुबह 6.50 बजे से पहले तड़के सुब5.35 बजे पहुंचेगी।

हबीबगंज भोपाल से जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस का नया टाइम टेबल

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हबीबगंज से जबलपुर जाने वाली जनशताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस (02061) एक दिसंबर से हबीबगंज रेलवे स्टेशन से पूर्व की तरह शाम 5.40 बजे चलेगी, जो शाम 7.10 बजे इटारसी और रात 10.55 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

जबलपुर से हबीबगंज भोपाल जनशताब्दी एक्सप्रेस का नया टाइम टेबल

जबलपुर से हबीबगंज जाने वाली जनतशताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस (02062) जबलपुर से तड़के 5.30 बजे चलेगी। यह इटारसी स्टेशन पर सुबह 9.5 बजे की जगह सुबह 9.10 बजे पहुंचेगी। जबकि हबीबगंज स्टेशन पर पूर्व की तरह सुबह 11 बजे आएगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });