भोपाल। ग्वालियर से भोपाल के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस फिर से शुरू होने जा रही है। इसका नियमित संचालन 26 नवंबर 2020 से होगा और पहले की तरह सप्ताह में 5 दिन चलाई जाएगी। सुबह ग्वालियर से रवाना होगी दोपहर में भोपाल आकर वापस ग्वालियर के लिए रवाना होगी लेकिन यात्री पहले की तरह टिकट लेकर सफर नहीं कर पाएंगे।
रेलवे ने ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में बदल दिया है। इसलिए किराया ज्यादा लगेगा और काफी कुछ बदल गया है। गाड़ी संख्या 04198/04197 भोपाल और ग्वालियर के बीच सप्ताह में 5 दिन रहेगी। ग्वालियर से यह सुबह 6.20 बजे और भोपाल से दोपहर 3.20 बजे से चलेगी। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है। इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।
गाड़ी संख्या : 04198
ट्रेन का नाम : ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
दिन : सप्ताह में पांच दिन (बुधवार और रविवार को छोड़कर)
प्रारंभिक स्टेशन : ग्वालियर स्टेशन से सुबह 06.20 बजे
गाड़ी संख्या : 04197
ट्रेन का नाम : भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
दिन रहेगी : सप्ताह में पांच दिन (बुधवार और रविवार को छोड़कर)
प्रारंभिक स्टेशन : भोपाल स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे
स्टाप : शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, मुंगावली, बीना, गंजबासौदा एवं विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच : इसमें एसी कुर्सीयान का 1, कुर्सीयान द्वितीय श्रेणी के 9, एसएलआर/डी के दो समेत कुल 12 डिब्बे रहेंगे।