मध्य प्रदेश अकादमी, खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपग्रेड - MP SPORTS NEWS

नई दिल्ली।
भारत सरकार ने मध्य प्रदेश अकादमी को खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपग्रेड कर दिया है। खेल मंत्रालय ने भारत के कुल 6 सेंटरों को अपग्रेड किया है जिनमें से मध्यप्रदेश एक है। इसके डेवलपमेंट के लिए विशेष फंड जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में शूटिंग, हॉकी और रोइंग के खिलाड़ियों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

ओलंपिक के लिए प्रतिभा निखारने के मकसद से खेल मंत्रालय ने छह सेंटर को खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपग्रेड कर दिया है। यह सेंटर है- गुवाहाटी की खेल अकादमी, शिलांग, गंगटोक ,सिलवासा, श्री शिव छत्रपति परिसर  और मध्य प्रदेश अकादमी। 

इन्हें 4 साल के लिए 67.32 करोड रुपए की सहायता राशि की मंजूरी दी गई है। खेल मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के तीन सेंटर के लिए सबसे ज्यादा ₹190000000 आवंटित किए हैं । यह राशि राज्य शूटिंग, हॉकी और रोइंग अकादमी के लिए स्पोर्ट् science इक्विपमेंट, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट ,कोच और रिसोर्स पर्सन पर खर्च की जाएगी। 

खेल विभाग ने इन सुविधाओं हेतु एक साल के लिए 23.61 करोड रुपए मांगे थे हालांकि दो साल बाद रिव्यू होगा और जरूरत पड़ने पर और राशि बढ़ेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });