RAILWAY में फिलहाल किसी तरह की भर्ती नहीं, भ्रामक खबरों के झांसे में न आएं: भोपाल मंडल - MP NEWS

भोपाल।
 भोपाल मंडल रेल प्रशासन ने कहा है कि रेलवे में फिलहाल किसी तरह की भर्ती नहीं चल रही है। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। रेलवे ने कहा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि भोपाल मंडल रेल प्रशासन द्वारा इस तरह की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। न ही इस तरह की कोई भर्ती प्रक्रिया जारी है। रेलवे विभाग में सभी भर्तियां रेल भर्ती बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के माध्यम से की जाती हैं। 

भोपाल मण्डल रेल प्रशासन सभी नागरिकों को आगाह करता है कि इस प्रकार की भ्रामक खबरों के झांसे में न आएं, इससे आप को असुविधा हो सकती है। जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग में भर्ती के संबंध में आज भोपाल में रेल प्रशासन के संज्ञान में आया है। सोशल मीडिया के प्लेटफाॅर्म पर कुछ जगह मैसेज चल रहा है। अगर आपके पास भी कोई मैसेज आया है, तो सावधान हो जाइएगा। 

सोशल मीडिया पर यह मैसेज है : 

Railway Department requirement male/female staff salary 28000 and 50k all facility available Ph. 9311840557 send your resume this ID: railwayjob10*gmail.com ". जब इस नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया, तो नंबर बंद आया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!