आजकल पूरी दुनिया ही कंप्यूटर हो गई है। आप तो जानते ही हैं कि आपके हाथ में मौजूद स्मार्टफोन भी एक कंप्यूटर है। अक्सर जब कंप्यूटर की स्पीड कम हो जाती है तो इंजीनियर बताते हैं कि इसकी RAM कम है। सवाल यह है कि जब कंप्यूटर में हार्ड डिक्स यानी स्टोरेज के लिए जगह खाली है तो फिर RAM की क्या जरूरत है। RAM का फुल फॉर्म क्या है और इसकी क्या उपयोगिता है।
RAM का फुल फॉर्म एवं उपयोग
Random Access Memory को शार्ट में RAM कहा जाता है। किसी भी कंप्यूटर के लिए यह एक बेहद जरूरी उपकरण है। अपने नाम की तरह यह उपकरण काम करता है। आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे सॉफ्टवेयर या मोबाइल एप्लीकेशन के DATA को Temporary तौर पर अपने पास रखता है ताकि आपको काम करने में कोई परेशानी ना हो और आपके द्वारा दी गई कमांड का तेजी से पालन किया जा सके।
RAM का उपयोग सरल हिंदी में
मान लीजिए आप एक लाइब्रेरी में किसी विषय पर रिसर्च करने के लिए गए हैं। तमाम किताबें और नोट्स जहां रखे हुए हैं, कंप्यूटर या स्मार्टफोन में उसे आप हार्ड डिस्क HDD या फिर मेमोरी कार्ड कह सकते हैं। ऐसी स्थिति में जब आपको एक के बाद दूसरी और दूसरी के बाद तीसरी किताब की जरूरत पड़ेगी तो आपको बार-बार अपनी कुर्सी से उठकर HDD के पास जाना पड़ेगा लेकिन RAM आपका एक ऐसा नौकर जो लाइब्रेरी से पहली किताब उठाते हैं आपकी जरूरत को समझने की कोशिश करता है और उस विषय से संबंधित सभी जानकारियां लेकर आपके पास खड़ा हो जाता है। आप जैसे जैसे मांगते जाते हैं RAM आपको वह जानकारी आदेशानुसार उपलब्ध कराता जाता है। इस प्रकार RAM आपके समय की बचत करता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)