SATNA में 3 पटवारी, NARSINGHPUR में सहायक ग्रेड- 3 सस्पेंड - MP NEWS

सतना
। कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया द्वारा दो पटवारियों को शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता तथा पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

पटवारी हरीश सोनी एवं दिनेश द्विवेदी सस्पेंड

कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील अमरपाटन के पटवारी हल्का खुटहा के हरीश सोनी को निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय अमरपाटन नियत किया गया है। इसी प्रकार तहसील रामपुर बघेलान के पटवारी हल्का डुडहा के दिनेश द्विवेदी को निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय रामपुर बघेलान नियत किया गया है।

पटवारी नरेन्द्र मिश्रा भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड

सतना। कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया द्वारा तहसील रामपुर बघेलान के राजस्व निरीक्षक मंडल चोरहटा अंतर्गत पटवारी हल्का इटमा कोठार के पटवारी नरेन्द्र मिश्रा को फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर देने, शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता तथा पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने पर सिविल सेवा आचरण नियम-1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय नागौद नियत किया गया है।

नरसिंहपुर में सहायक ग्रेड- 3 मुकेश कुमार त्रिवेदी सस्पेंड

नरसिंहपुर। कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने श्रम पदाधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड- 3 श्री मुकेश कुमार त्रिवेदी को निलंबित किया है। श्री त्रिवेदी को अनुशासनहीनता, कदाचरण, वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना और सिविल सेवा आचरण संहिता के नियमों के उल्लंघन के आरोप में निलंबित किया गया है। श्री त्रिवेदी को श्रम पदाधिकारी के प्रस्ताव पर निलंबित किया गया है। यह जानकारी श्रम पदाधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });