प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम स्लेट (स्ट्रैटेजिक लर्निंग एप्लीकेशन फॉर ट्रांसफॉर्मेटिव एजुकेशन) की शुरुआत की गई। इसकी डायरेक्ट लिंक हमने सबसे नीचे उपलब्ध कराई है। पहले दिन छात्रों के अनुभव काफी अच्छे रहे। छात्रों ने बताया कि पढ़ाई भले ही ऑनलाइन थी लेकिन पहले दिन के अनुभव से लगा जैसे वह क्लास रूम में बैठकर ही पड़ रहे हो।
एलयू में स्लेट पर शुरू हुई कक्षाओं को लेकर छात्र काफी उत्साहित रहे। उन्होंने ऑनलाइन एप्लीकेशन स्लेट के टूल को समझा। साथ ही विशेषज्ञों से उससे जुड़ी बारीकियां भी जानीं। ज्यादातर छात्र-छात्राएं इन ऑनलाइन क्लासेज से काफी संतुष्ट भी रहे। छात्र सुरेश ने बताया कि पहले दिन के क्लास में सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी दर्ज की गई।
बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्लेट के रूप में अपना खुद का ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम तैयार किया है। स्नातक और परास्नातक से लेकर सभी पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को इससे जोड़ा जाना है।
SLATE by Lucknow University app Download करने के लिए यहां क्लिक करें