कमलनाथ और दिग्विजय सिंह traitors हैं, नतीजों से साबित हो गया: ज्योतिरादित्य सिंधिया - MP NEWS

भोपाल
। राज्यसभा सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 के नतीजे आने के बाद कहा कि चुनाव परिणाम इस बात को प्रमाणित करते हैं कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह traitors (धोखेबाज, राजद्रोही, गद्दार) हैं। 

न्यूज़ एजेंसी ANI को बयान देते हुए BJP leader Jyotiraditya Scindia ने कहा कि "I am a worker of Bharatiya Janata Party. I am thankful to the people of the State for giving a clear mandate in favour of the party. Results have proven that Kamal Nath and Digvijaya Singh are the traitors." 

कांग्रेस पार्टी और भी बदतर हो जाएगी 

ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी के नेता इसी तरह ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारियों से भागते रहे तो वह जिस स्थान पर हैं उसी स्थान पर रहेंगे, शायद उस से भी बदतर। 

It has become a habit of Congress to deny the people's mandate by questioning credibility of EVMs. If they keep doing so, they'll remain in the same place where they are or maybe worse: Bharatiya Janata Party leader Jyotiraditya Scindia

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!