जबलपुर। ठाकुर रणमत सिंह स्वशासी महाविद्यालय (TRS COLLEGE) में 4.50 करोड़ का घोटाला सामने आया है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ EOW ने 3 पूर्व प्राचार्यों सहित 19 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
जनभागीदारी निधि की राशि व्यक्तिगत खाते में ट्रांसफर कर ली
SP-EOW वीरेन्द्र जैन ने बताया कि पिछले दो वर्षों में तत्कालीन प्राचार्यों रामलला शुक्ल द्वारा डेढ़ करोड़, एसयू खान द्वारा 32 लाख, सतेन्द्र शर्मा द्वारा 15 लाख और परीक्षा नियंत्रक अजय शंकर पांडेय द्वारा 10 लाख रुपए की आर्थिक अनियमितता की गई है। इनके द्वारा जनभागीदारी निधि से अपने अकाउंट में राशि डाली गई है। अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
कलेक्टर की जांच में गड़बड़ी पाई गई थी
टीआरएस कॉलेज में गड़बड़ी की जानकारी सामने आने पर कलेक्टर द्वारा जांच टीम गठित की गई थी। जांच दल ने पाया कि नियमविरुद्ध तरीके से भुगतान किए गए हैं। बताया जा रहा है कि मानदेय, यात्रा भत्ता, पारिश्रमिक आदि में घोटाला किया गया है।
इन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
डॉ. कल्पना अग्रवाल, डॉ. संजय सिंह, डॉ. संजय शंकर मिश्रा, डॉ. आरपी चतुर्वेदी, डॉ. सुशील कुमार दुबे, डॉ. अवध प्रताप शुक्ला, डॉ. आरएन तिवारी, डॉ. एसएन पांडेय, डॉ. आरके धुर्वे, डॉ. एचडी गुप्ता, श्रमिक प्रियंका मिश्रा, प्रभात प्रजापति, भृत्य रामप्रकाश चतुर्वेदी सहित तत्कालीन लेखापाल।