भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर संभाग के कमिश्नर द्वारा टीकमगढ़ जिले में दो प्राचार्य और सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास द्वारा छिंदवाड़ा जिले में 1 सहायक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया।
टीकमगढ़ में प्राचार्य एमपी खरे तथा मनजीत सिंह नारंग सस्पेंड
सागर संभाग के कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने टीकमगढ़ जिले के शासकीय उ.मा.वि. वर्माडॉग प्राचार्य श्री एमपी खरे तथा शासकीय उ.मा.वि. अस्तौन प्राचार्य श्री मनजीत सिंह नारंग को अपने कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
छिंदवाड़ा में सहायक शिक्षक रामकुमार चौरे सस्पेंड
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास श्री एन.एस.बरकड़े द्वारा द्वारा जिले के विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम सुकरी की शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक श्री रामकुमार चौरे द्वारा मोहल्ला क्लास का संचालन नहीं करने, संबंधित से संपर्क करने पर क्लास बंद कर किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं देने और पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरतने के साथ ही म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर श्री चौरे को म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।