जबलपुर, ग्वालियर सहित मध्य प्रदेश के कई इलाकों का तापमान 10 डिग्री से नीचे - MP WEATHER REPORT

भोपाल
। कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो चुकी है। जबलपुर, ग्वालियर और छिंदवाड़ा सहित मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। पचमढ़ी में 7.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। इन दिनों मध्य प्रदेश की तरफ उत्तर-पूर्व की हवाएं आ रही है, जो लगातार तापमान गिराएंगी और ठंड को बढ़ाती चली जाएगी। 

तापमान घटता-बढ़ता रहेगा लेकिन ठंड कम नहीं होगी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने बताया कि हिमालय में बर्फ गिरने और हवाएं नॉर्थ-ईस्ट होने के कारण हल्की ठंड बढ़ी है। पश्चिम विक्षोभ के आने के कारण पारा कम-ज्यादा हो रहा है। अभी 5 दिसंबर के बाद कुछ ठंड में राहत रहेगी। हालांकि तापमान इसी तरह बनेगा। 

खरगोन सबसे गर्म रहा
प्रदेश भर के तापमान की बात की जाए, तो मध्यप्रदेश में खरगोन में दिन का तापमान सबसे ज्यादा 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। इसके बाद नौगांव और खंडवा में 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा। पूर्वी मध्यप्रदेश की अपेक्षा पश्चिम मध्यप्रदेश में तापमान सामान्य के आसपास रहा, जबकि पूर्वी मध्यप्रदेश में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });