भोपाल। लॉकडाउन और कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लगाए गए तमाम प्रतिबंधों के कारण बाजार पहले से ही ठप पड़ा हुआ है, बावजूद इसके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की 13 सड़कों पर यात्रियों से टैक्स वसूली के आदेश जारी कर दिए हैं।
कैबिनेट मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जिसमें स्टेट हाईवे की 13 सड़कों पर टोल टैक्स लगाए जाने का प्रस्ताव था। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का अनुमान है कि इन सड़कों से सरकार के खजाने में ₹160 करोड़ जमा होंगे। यानी बिना कोई खर्चा किए 160 करोड रुपए जनता की जेब से सरकारी खजाने में जमा कर लिए जाएंगे।
इन सड़कों पर टोल टैक्स लगाए गए
होशंगाबाद-पिपरिया
होशंगाबाद-टिमरनी
हरदा-आशापुर-खंडवा
सिवनी-बालाघाट
रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़
पिपरिया-नरसिंहपुर-शाहपुर
रतलाम-झाबुआ
ब्यौहारी-शहडोल
देवास-उज्जैन-बड़नगर-बदनावर
रीवा-ब्यौहारी
मलहरा-लांदी-चांदला
गोगापुर-महिदपुर-घोसला
चांदला-सरवई-गौरीहर-मतौंड